A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जीटीबी अस्पताल में दिल्ली के मरीजों को 80 फीसदी आरक्षण: CM केजरीवाल

जीटीबी अस्पताल में दिल्ली के मरीजों को 80 फीसदी आरक्षण: CM केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

<p>arvind kejriwal</p>- India TV Hindi arvind kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार गुरु तेग बहादुर चिकित्सालय के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी। केजरीवाल ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के मरीजों के लिए पहले के 40 फीसदी की तुलना में अब 80 फीसदी सुविधाएं आरक्षित होंगी।

केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, "अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी।"

केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के पास लंबित अतिरिक्त उपकरणों को उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर अगले 10 दिनों में फैसला लेने का आश्वासन दिया।

Latest India News