8 साल के बच्चे ने पीएम को लिखी चिट्ठी, तुरंत मिला जवाब
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी खासे चर्चित है। अक्सर वो अपने कार्यक्रमों में किसी न किसी रुप में बच्चों से बात करते हैं और उनके साथ की गई बात पर
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी खासे चर्चित है। अक्सर वो अपने कार्यक्रमों में किसी न किसी रुप में बच्चों से बात करते हैं और उनके साथ की गई बात पर गौर भी करते है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण सामने आया है बेंगलुरु में। यहां 8 साल के अभिनव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपनी परेशानी बताई जिसका जवाब भी उसे तुरंत मिल गया। इतना ही नहीं उसकी परेशानी के निवारण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी तत्परता दिखाई।
दरअसल अभिनव बेंगलुरु के विद्यारयांपूरा का निवासी है। यहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। अभिनव अभी तीसरी कक्षा में पढ़ता है लेकिन उसने जो काम किया है, शायद वो बड़े-बड़े भी सोच न पाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखी चिट्ठी में उसने फरियाद की थी कि जब वह स्कूल जाता है तो रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरना पड़ता है. रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाईओवर बन रहा है। लेकिन फंड ना होने की वजह से उसका काम अधर में लटका हुआ है। इस वजह से न सिर्फ लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि उस जैसे कई बच्चों को स्कूल जाने में भी देरी हो जाती है।
उसने पीएम से अनुरोध किया कि फ्लाईओवर का काम जल्दी पूरा करवाकर इस समस्या का समाधान निकालें। अभिनव ने 1 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी। 11 सितंबर को महज 10 दिन में ही उसे इसका जवाब भी मिल गया। इसमें बताया गया है कि रेलवे को जल्द समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ में ही उसकी चिट्ठी का भी जिक्र किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले रिस्पॉन्स से अभिनव खुश है। अभिनव ने बताया, 'मेरे घर से स्कूल की दूरी महज तीन किलोमीटर है। बहुत ज्यादा वक्त भी लगे तो पहले हम 15-20 मिनट में स्कूल पहुंच जाते थे। लेकिन फ्लाइओवर के काम की वजह से अभी रोज एक घंटा तक लग जाता है। इस रास्ते से गुजरना भी काफी जोखिम भरा है। मेरी परेशानी देखकर मेरे दादाजी ने मुझे प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने की तरकीब सुझाई. वह सबसे उंची पोस्ट पर बैठे है और किसी भी समस्या को सुलझा सकते है। फ्लाईओवर पूरा बनने के बाद मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को थैंक्यू लेटर भी भेजूंगा।'
अगले पेज पर पढ़िए अभिनव द्वारा पीएम मोदी को लिखा गया खत