शिमला: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक निजी वाहन सड़क पर फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा। पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सभी लोग पंजाब के रहने वाले थे। श्रद्धालु अमृतसर शहर के समीप काले घनपुर गांव के रहने वाले थे, यह सभी कुल्लू जिले के मणिकरन स्थित सिखों के प्रसिद्ध मंदिर से प्रार्थना कर घर लौट रहे थे। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्वारघाट के समीप हुई। एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और उसे नालागढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मरने वालों में से अधिकतर संगठित परिवार से ताल्लुक रखते थे।" प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इनोवा वाहन में जरूरत से ज्यादा सवारी थी और चालक ने मोड़ पर गाड़ी मोड़ते वक्त संभवत: संतुलन खो दिया होगा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "बचानेवालों में अधिकतर स्थानीय ही थे, जिन्हें मृतकों को वाहन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।"
Latest India News