नई दिल्ली। तेलंगाना में हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद हसन अली ने जो करिश्मा कर दिखाया है वह शायद ही किसी ने किया होगा। मोहम्मद हसन अली अभी सिर्फ सातवीं कक्षा में पढ़ता है, लेकिन इतनी छोटी कक्षा में पढ़ने के बावजूद वह इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ा रहा है। अली ने अपनी छोटी सी उम्र में सिविल मकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया है।
मोहम्मद का कहना है कि उन्होंने इंजीनियरिंग के बारे में इंटरनेट पर सीखा है और पिछले एक साल से वह पढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि इसके लिए वह छात्रों से किसी तरह की फीस नहीं लेते हैं और आगे चलकर अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।
Latest India News