A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेधावी एक हजार स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देंगे: जावड़ेकर

मेधावी एक हजार स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप देंगे: जावड़ेकर

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वायदा करते हुए कहा है कि सरकार एक हजार मेधावी विधार्थियों को प्रतिमाह 75 हजार रूपये की छात्रवृति देगी।

prakash javadekar- India TV Hindi prakash javadekar

जयपुर: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वायदा करते हुए कहा है कि सरकार एक हजार मेधावी विधार्थियों को प्रतिमाह 75 हजार रूपये की छात्रवृति देगी।

जावड़ेकर ने आज यहां एक डीम्ड विश्विद्यालय में दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थी देश में ही रहकर अध्ययन करे और शोध करे। सरकार इसके प्रयास में जुटी हुई है और आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आयेंगे।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने और युवा अच्छा इंसान बने इसके लिए सरकार देश में बीस विश्वस्तरीय विश्विद्यालय स्थापित करेगी। हमारा प्रयास रहेगा की प्रस्तावित विश्विद्यालय दो सौ विश्वस्तरीय विश्विद्यालयों की सूची में आ जाये और इसके अगले साल विश्वस्तरीय एक सौ विश्विद्यालय की सूची में हो।

उन्होने स्वयं पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर अभी तक करीब सवा लाख विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके है।

Latest India News