A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 71 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 1,403 हुई

आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 71 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 1,403 हुई

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,403 हो गई है।

71 new cases of Coronavirus in Andhra Pradesh, total cases reach 1,403- India TV Hindi 71 new cases of Coronavirus in Andhra Pradesh, total cases reach 1,403

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,403 हो गई है। सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 बुलेटिन में कहा कि पिछले छह दिन से मृतकों की संख्या 31 पर ही सीमित है तथा पिछले 24 घंटे में 34 और रोगी ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। 

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक कुल 321 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,051 है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित कुर्नूल जिले में गुरुवार को 43 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 386 हो गई। 

कृष्णा जिले में 10 नए मामलों के साथ कुल 246 मामले हो गए हैं। गुंटूर में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के साथ महामारी के मरीजों की संख्या 287 हो गई है। कडप्पा, अनंतापुरामू, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर जिलों में भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए, जबकि राज्य के पांच जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया है।

Latest India News