A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आए Coronavirus के 7,283 नए मामले, संक्रमण से 24 और लोगों की मौत

केरल में सामने आए Coronavirus के 7,283 नए मामले, संक्रमण से 24 और लोगों की मौत

भारत में कोरोना पर पिछले चार हफ्तों से खुशखबरी मिल रही है। इस दौरान कोविड-19 महामारी से पीड़ितों की संख्या में 11% की कमी आई है। लेकिन कभी कोरोना पर काबू पाने का मॉडल स्टेट बने केरल में इन्हीं चार हफ्तों में कोरोना के ऐक्टिव केस 233% बढ़ गए।

7,283 new Covid cases, 24 more fatalities in Kerala- India TV Hindi Image Source : PTI 7,283 new Covid cases, 24 more fatalities in Kerala

तिरुवनंतपुरम: भारत में कोरोना पर पिछले चार हफ्तों से खुशखबरी मिल रही है। इस दौरान कोविड-19 महामारी से पीड़ितों की संख्या में 11% की कमी आई है। लेकिन कभी कोरोना पर काबू पाने का मॉडल स्टेट बने केरल में इन्हीं चार हफ्तों में कोरोना के ऐक्टिव केस 233% बढ़ गए। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,283 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,23,212 हो गया। 

वहीं 24 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,113 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51,836 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। 

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मलप्पुरम में कोविड-19 के 1,025 मामले, कोझीकोड में 970 मामले, त्रिशूर में 809, पलक्कड़ में 648, एर्नाकुलम में 606 मामले और तिरूवनंतपुरम में 595 मामले सामने आए हैं।

संक्रमित लोगों में 250 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। फिलहाल 95,008 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,28,998 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 2,76,727 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 25,582 लोग अस्पतालों में हैं।

Latest India News