A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले, 39 मरीज बीएसएफ कर्मी

मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले, 39 मरीज बीएसएफ कर्मी

मेघालय में बीएसएफ के 39 कर्मियों समेत कम से कम 63 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद रविवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,354 हो गई।

63 more test positive for COVID-19 in Meghalaya, tally 1,354- India TV Hindi Image Source : FILE 63 more test positive for COVID-19 in Meghalaya, tally 1,354

शिलांग: मेघालय में बीएसएफ के 39 कर्मियों समेत कम से कम 63 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद रविवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,354 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण के 63 नए मामलों में से 48 मामले पश्चिमी गारो हिल जिले से सामने आए जिनमें से 39 मरीज बीएसएफ कर्मी हैं और नौ असैन्य नागरिक हैं। मेघालय में वर्तमान में कोविड-19 के 693 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 655 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest India News