बचाना चाहते हैं इनकम टैक्स, ये हैं 6 सबसे अच्छे तरीके
बचत योजनाएं (Saving Schemes)
सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सारी Income Tax बचत योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), NPS, PPF आदि जिनमें Invest कर आप Tax Savings कर सकते हैं। इन योजनाओं में सेक्शन – 80सी के तहत 1.5 लाख रूपये तक Claim कर सकते हैं।
शिक्षा लोन (Education Loan)
यदि कोई व्यक्ति उच्च शिक्षा के लिए Education Loan लेता है तो उस पर Section 80E के तहत टैक्स बचा सकता है। यदि कोई व्यक्ति स्वंय, पत्नि या बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन लेता है तब भी टैक्स बचा सकता है। यदि कोई व्यक्ति विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए Education Loan लेता है तो इसका फायदा उसे नहीं मिलेगा।
म्यूचुअल फंड (Tax Saving Mutual Funds)
कर बचाने के बहुत सारे तरीके है जिसमें से एक Mutual Fund है। टैक्स सेविंग करने के लिए म्यूचुएल फंड एक अच्छा Option है। इसमें अच्छे Return के साथ Tax Saving भी की जा सकती है। देखा जाये तो Tax Saving Mutual Fund में Invest करने वालों को 34% तक Return मिला है। जानकारों के मुताबिक यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जहां भविष्य में और अच्छे Returns देखने को मिल सकते हैं।
Latest India News