A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में 18-44 साल की उम्र के हैं 54% कोरोना मरीज, 60 साल से ज्यादा के 54% मरीजों की मौत

देश में 18-44 साल की उम्र के हैं 54% कोरोना मरीज, 60 साल से ज्यादा के 54% मरीजों की मौत

देश में सामने आए कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों में से 54 फीसदी की उम्र 18 से 44 साल के बीच है जबकि मरने वालों में 51 फीसदी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं।

देश में 18-44 साल की उम्र के हैं 54% कोरोना मरीज, 60 साल से ज्यादा के 54% मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI देश में 18-44 साल की उम्र के हैं 54% कोरोना मरीज, 60 साल से ज्यादा के 54% मरीजों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलता ही जा रहा है। तमाम एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में गौर देने वाली बात यह भी है कि देश में सामने आए कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों में से 54 फीसदी की उम्र 18 से 44 साल के बीच है जबकि मरने वालों में 51 फीसदी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 54% मामले 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को हैं जबकि कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हुईं हैं। वहीं, 26 फीसदी केस में मरीजों की उम्र 45 से 60 साल है जबकि इस उम्र के 36 फीसदी मरीजों की मौत हुई है।

देखिए ग्राफ-

वहीं, अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो  पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 78357 नए मामले सामने आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,69,523 हो गया है। रोजाना आने वाले मामलों में अब भारत ने ब्राजील और अमेरिका पीछे कर दिया है।

देश में कोरोना वायरस का सिर्फ संक्रमण ही तेजी से नहीं बढ़ रहा, बल्कि इसकी वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1045 लोगों की जान चली गई है। अबतक यह वायरस देश में कुल 66333 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.75 प्रतिशत तक आ गई है।

हालांकि कोरोना वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 62026 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 2901908 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो लगभग 8.01 लाख एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.98 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4.43 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार को देशभर में 1012367 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

Latest India News