नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुत बड़ा ऐलान किया। आज आधी रात के बाद से देश में 1000 और 500 के नोट बंद कर दिए जाएंगे। 1000 और 500 के नोट कागज के टुकड़े की तरह हो जाएंगे। बहुत जल्द देश में 500 और 2000 के नए नोट लाए जाएंगे। पीएम ने आज देश को बताया कि इस फैसले से घबराने की जरूरत नहीं है। बस कुछ बातें याद रखने की जरूरत है। इमरजेंसी सिचुएशन में कुछ जगहों पर फिलहाल पुराने नोट चलेंगे।
पढ़े 500-1000 के नोट का इस्तेमाल 72 घंटे और कर सकेंगे, समय सीमा बढ़ाई गई
(देश विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
यह करना होगा आपको-
500 और 1000 के नोट को आप 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते है। आपके पास 50 दिनों का समय है। इसलिए ना तो आपको घबराने की जरूरत है और ना नोट जमा करने के लिए कोई अफरातफरी करने की जरुरत है।
सरकार जारी करेगी 500 और 1000 के नए नोट
पीएम मोदी ने आज अचानक ये ऐलान करके सबको चौंका दिया लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि सरकार एक हजार की जगह दो हजार रूपए के नए नोट जारी करेगी। पांच सौ रूपए के पुराने नोट की जगह पांच सौ के नए नोट जारी किए जाएंगे।
Latest India News