PM Modi in Mann Ki Baat: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से बंगाल का एक हिस्सा बच गया
इससे पहले पिछले माह की आखिरी रविवार को मन की बात के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के मुद्दे पर बात की थी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 जून) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' जरिये देश को संबोधित किया। साल 2014 से चल रहे मन की बात कार्यक्रम का ये 45वां संस्करण था। बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है और इस कार्यक्रम के पीएम मोदी देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने रखते हैं। साल 2014 के अकटूबर माह से पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज की मन की बात में कहा कि हिंसा और क्रूरता से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। जीत हमेशा शांति और अहिंसा की होती है , त्याग और बलिदान की होती है। गुरू नानक और कबीर दास का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि दोनों ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई की और सामाजिक सौहार्द्र के लिए काम किया। उन्होंने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हवाला दते हुए कहा कि वह हमेशा भारत की एकता और अखंडता के लिए काम करते रहे। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि इस घटना के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं। इसे हम कैसे स्मरण करें , हम सब इस पर सोच सकते हैं , लेकिन इस घटना ने जो अमर सन्देश दिया , उसे हम हमेशा याद रखें। उन्होंने कहा , ‘‘ हिंसा और क्रूरता से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। जीत हमेशा शांति और अहिंसा की होती है , त्याग और बलिदान की होती है। ’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही वस्तु एवं सेवा कर को ईमानदारी की जीत बताया। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जुलाई में पूरे एक साल हो जाएंगे। मोदी ने कहा, "जीएसटी को एक साल पूरा करने वाला है। लोगों का 'एक राष्ट्र, एक कर' का सपना अब वास्तविकता में बदल गया है। इसके लिए मैं राज्यों को श्रेय देता हूं।" मोदी ने कहा, "जीएसटी सहकारी संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है। सभी राज्यों ने देश के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से निर्णय लिया, इसलिए इस तरह के बड़े कर सुधार को लागू किया जा सका।" उन्होंने कहा कि आईटी ने जीएसटी के माध्यम से आयकर अधिकारियों की जगह ले ली है क्योंकि अब रिटर्न से लेकर रिफंड तक तक का काम आईटी के जरिए किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर किया गया। इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया गया। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
- Live Updates:
- जिएसटी जनशक्ति के चलते कामयाब हो पाया।
- जिएसटी ईमानदारी का उत्सव भी है। पहले देश में इंस्पेक्टर राज की शिकायतें आती थी।
- जिएसटी कौंसिल में जितने भी निर्णय हुए हैं सब सबकी सहमति से हुए हैं।
- जिएसटी को एक साल पूरा होने जा रहा है। सभी राज्यों ने मिलकर देश हित में फैसला लिया तब जाकर इतना बड़ा टैक्स सुधार लागू हो सका।
- निरंतर कोटि कोटि लोग कुछ ना कुछ अच्छा कर रहे हैं उन सबको मेरा नमन है।
- कुछ लोग देश में अविश्वास का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
- एसपी मुखर्जी देश के पहले उद्योग मंत्री।
- उनके निवेदन पर रबिंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बांग्ला भाषा में उद्बोधन दिया था।
- एसपी मुखर्जी कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे।
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी कई क्षेत्रों से जुड़े रहे।
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से बंगाल का एक हिस्सा बच गया
- 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है।
- 2019 में जलियांवाला बाग की उस भयावह घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं जिसने पूरी मानवता को शर्मसार किया था। 13 अप्रैल, 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है जब power का दुरुपयोग करते हुए क्रूरता की सारी हदें पार कर निर्दोष और मासूम लोगों पर गोलियां चलाई गयी थी: पीएम
- हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।
- 2019 को जलियांवाला बांगको 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।
- गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पूरे देश में उल्लास से मनाया जाए।
- गुरू नानक देव जी ने लंगर व्यवस्था की शुरूआत की।
- गुरू नानक देव ने जाति व्यवस्था खत्म करने और सबको गले लगाने की शिक्षा दी।
- आने वाले डॉक्टर दिवस की सभी को बधाई।
- संत कबीरदास जी ने अपनी साखियों और दोहों के माध्यम से सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर बल दिया। उनकी रचनाओं में हमें यही आदर्श देखने को मिलते हैं और आज के युग में भी वे उतने ही प्रेरक है: पीएम
- कबीर दास अपने समय से बहुत आगे थे। उन्होंने शांति और सद्भाव का संदेश दिया।
- अहमदाबाद का एक दृश्य दिला को छू लेने वाला था। वहां लगभग 750 दिव्यांग भाई-बहनों ने एक स्थान पर एक साथ योगाभ्यास करके विश्व कीर्तिमान बना डाला: पीएम मोदी
- मुझे यह मैच विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो ली। स्पोर्ट्समैन शिप क्या होती है, इस एक घटना से महसूस कर सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- देश को गर्व होता है, जब सवा-सौ करोड़ लोग देखते हैं कि हमारे देश के सुरक्षा बल के जवानो ने जल-थल और नभ तीनों जगह योग का अभ्यास किया। कुछ वीर सैनिकों ने जहाँ पनडुब्बी में योग किया, वहीं कुछ सैनिकों ने सियाचीन के बर्फीले पहाड़ों पर योगाभ्यास किया: पीएम
-
- पूरे विश्व में मनाया गया योग दिवस।
- भारत अफगानिस्तान टेस्ट मैच ने दोनों समाज को एकजूट किया।