जैसलमेर (राजस्थान): पश्चिमी राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा पर स्थित जैसलमेर में मंगलवार को बोफोर्स और टी-92 तोप के 400 ज़िंदा गोले मिलने से हड़कंप मच गया। ये गोले पोखरण फायरिंग रेंज से स्क्रैप उठाने वाले ठेकेदार के पास से बरामद हुए हैं। गोलों की बरामदगी के बाद सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने पूरा इलाका सील कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर राजस्थान पुलिस भी मौजूद है और ठेकेदार से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
सेना के सूत्रों के अनुसार, यह बड़ी चूक है। इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार को ये गोले आर्मी की युनिट ने ही निष्क्रिय करने के लिए दिए थे लेकिन उन नियमों का पालन नहीं किया गया जो स्क्रैप में देने से पहले किया जाता है। नियमों के मुताबिक आर्मी की युनिट को ये गोले स्क्रैप में देने से पहले निष्क्रिय करने थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया और बिना निष्क्रिय किए ही गोले ठेकेदार को सौंप दिए गए।
खबरों के मुताबिक इन गोलों को ठेकेदार के कैंप में ही निष्क्रिय करने की तैयारी की जा रही थी। सेना के सूत्रों के मुताबिक ये बड़ी चूक है और इस बात की जांच की जा रही है कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है। खबर ये भी है कि इस ठेकेदार को करीब 2000 गोले बेचे गए थे। अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बाकी के बचे हुए 1600 गोले कहां हैं।
Latest India News