जम्मू। सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह जम्मू के पास नगरोटा टोल प्लाजा पर 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में पुलिसकर्मी घायल हुआ है। जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के पास बान टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह 4.20 बजे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल एहतियात के तौर पर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकवादियों ने जैसे ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की वैसे ही सुरक्षाबल मुश्तैद हो गए और आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली गई। कश्मीर को दहलाने का मंसूबा लिए आतंकवादी (Terrorist) एक ट्रक में छिपे हुए थे। यह ट्रक कश्मीर घाटी की तरफ जा रहा था। आतंकवादी जैसे ही बान टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की तलाशी हो रही है, इसके बाद उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायर खोल दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने नाकाबंदी की और आतंकवादियों का एनकाउंटर कर दिया।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि संदिग्ध ट्रक देखा गया है जिसमें आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, सूचना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा हुआ था। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। आतंकवादियों के पास से 11 एके 47 राइफल्स बरामद की गई है। इसके अलावा आतंकवादी के पास से 3 पिस्टल और 29 ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस ट्रक में आतंकवादी आए थे उसका ड्राइवर फरार है।
जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि मारे गए आतंकवादी किसी बड़े मंसूबे को अंजाम देने के लिए घुसपैठ करके आए थे तथा जम्मू से कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे, उन्होने बताया कि आतंकवादियों का खात्मा किया जा चुका है लेकिन ऑपरेशन अभी जारी है, पूरे एरिया को सैनेटाइज किया जा रहा है और जल्दी ही यातायात को खोल दिया जाएगा। आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है लेकिन ऐसा लगता है कि आतंकवादियों का नाता आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के साथ हो सकता है।
Latest India News