नई दिल्ली: बेंगलुरु से पटना जा रहे एक विमान में मंगलवार को चार महीने के एक शिशु को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई और उसके बाद हैदराबाद हवाईअड्डा पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह शिशु अपने माता पिता के साथ इंडिगो के विमान में बेंगलुरु से सफर कर रहा था।
एयरलाइन ने कहा है कि उड़ान 6 ई 897 के चालक दल के सदस्यों ने शिशु की तबियत बिगड़ने पर विमान को हैदराबाद ले जाने का फैसला किया और हवाई अड्डे पर एक एंबुलेंस और एक डॉक्टर मुहैया करने का अनुरोध किया था। पुलिस ने बताया कि विमान के उतरने पर बच्चे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज किया है। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि मेडिकल आवश्यकता को लेकर सुबह करीब साढ़े सात बजे विमान को हैदराबाद की ओर मोड़ा गया। बयान में कहा गया है कि चालक दल के सदस्यों ने विमान में मौजूद एक डॉक्टर के साथ शिशु की देखभाल की। विमान के उतरने पर शिशु को एक इंडिगो स्टाफ के साथ फौरन ही अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई। एयरलाइन ने शिशु की मौत पर संवेदना प्रकट की है।
Latest India News