कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर चल रहा विवाद अब हिंसक होता दिख रहा है। राज्य में बीजेपी और पश्चिम बंगाल सरकार रामनवमी मनाने को लेकर आमने-सामने आ चुकी हैं। इसी दौरान खबर है कि पश्चिम बंगाल के शहर बर्धमान में बीती रात बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया रामनवमी पंडाल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर इस हमले का आरोप लगाया है। भाजपा ने इस हमले के पीछे टीएमसी का हाथ बताया है।
क्या है पूरा मामला
पिछले कुछ सालों से राज्य में रामनवमी मनाने और इस दौरान रैली निकालने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार और हिन्दू संगठनों का विवाद होता रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा और आरएसएस पर रामनवमी के मौके पर दंगे करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा ममता बनर्जी ने किसी भी संगठन को रामनवमी के दौरान शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालने पर रोक दी थी। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीलिप घोष ने घोषणा की थी सशस्त्र रैली निकाली जाएगी अगर रैलियां रोकी गई तो संघर्ष होगा। प्रदेश में रामनवमी राजनीति के केंद्र में आ गया है।
Latest India News