A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वर्ष 2014 से 4.5 लाख भारतीयों ने ली विदेशी नागरिकता: सरकार

वर्ष 2014 से 4.5 लाख भारतीयों ने ली विदेशी नागरिकता: सरकार

मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, वर्ष 2014 से 2017 के बीच 4,52,109 भारतीय नागरिकों ने 117 देशों की नागरिकता हासिल की...

passport- India TV Hindi passport

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज बताया कि साढ़े चार लाख से अधिक भारतीयों ने वर्ष 2014 से 117 विभिन्न देशों की नागरिकता हासिल कर ली है। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश मामलों के मंत्री वी के सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015 में 42213 के मुकाबले वर्ष 2016 के दौरान 46,188 भारतीयों को विदेशी नागरिकता प्रदान की गई।

उन्होंने बताया, ‘‘मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, वर्ष 2014 से 2017 (अभी तक) के बीच 4,52,109 भारतीय नागरिकों ने 117 देशों की नागरिकता हासिल की।

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग द्वारा आव्रजन आंकड़ों के संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भारतीय नागरिकों को कैलिफोर्निया (10298), न्यू जर्सी (5312), टेक्सास (4670) और न्यूयार्क (2954) में नागरिकता प्रदान की गई।

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि आव्रजन मंजूरी हासिल करने के बाद 4052 भारतीय नर्सो ने यात्रा की है।

Latest India News