A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली की एक गली में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

दिल्ली की एक गली में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के एक इलाके में 35 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26 में पहले सिर्फ 3 लोग कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन जब इस इलाके को हॉट स्पॉट बनाकर सील किया गया और बड़े स्तर पर टेस्ट किए गए तो 35 और लोग पॉजिटिव निकले।

<p>दिल्ली की एक गली में...- India TV Hindi दिल्ली की एक गली में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका सील

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के एक इलाके में 35 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26 में पहले सिर्फ 3 लोग कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन जब इस इलाके को हॉट स्पॉट बनाकर सील किया गया और बड़े स्तर पर टेस्ट किए गए तो 35 और लोग पॉजिटिव निकले। फिलहाल, पूरे इलाके को सील किया हुआ है और यहां सिर्फ सरकार ही सभी जरूरत की चीजों की सप्लाई कर रही है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में जहांगीरपुरी के एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी थी। उन्होंने कहा था कि "जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन है, वहां पर कल एक ही कुनबे (परिवार) के 26 लोगों में कोरोना मिला है।" उन्होंने बताया था कि सभी के पास-पास में घर थे और वह आपस में एक-दूसरे के घर आ-जा रहे थे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को अपील करते हुए कहा, "मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन में है, कितनी मुसीबतों का हम लोग सामने कर रहे हैं, आप भी कर रहे हैं, सब लोग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप अनुशासन नहीं बरतेंगे तो आपको ही तकलीफ होगी। हम लोगों को आपकी जान की चिंता है, हम लोगों को आपकी जिंदगी की चिंता है।"

लेकिन, आज फिर दूसरे दिन एक गली से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मिलना बेहद चिंता का विषय है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 76 हो गई है। शुक्रवार रात तक दिल्ली में कुल 68 हॉट स्पॉट थे। शनिवार को दिल्ली में सरकार ने 8 नए हॉट स्पॉट्स की पहचान की और उन्हें सील कर दिया।

Latest India News