A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय सीमा पर घुसपैठ की ताक में 300 आतंकवादी!

भारतीय सीमा पर घुसपैठ की ताक में 300 आतंकवादी!

श्रीनगर: सीमा पार से करीब 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। श्रीनगर में 15 कोर के JOC लेफ्टीनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में ज़रूर हैं लेकिन

भारतीय सीमा पर घुसपैठ...- India TV Hindi भारतीय सीमा पर घुसपैठ की ताक में 300 दहशतगर्द!

श्रीनगर: सीमा पार से करीब 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। श्रीनगर में 15 कोर के JOC लेफ्टीनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में ज़रूर हैं लेकिन भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी की वजह से वो नाकाम रहे हैं। हालांकि सर्दियां शुरू होते ही आतंकी एक बार फिर अपनी नापाक कोशिशें तेज़ कर सकते हैं।

सेना के मुताबिक इस साल सीमा पार से घुसपैठ की वारदात ना के बराबर रही है। हालांकि आतंकियों ने कोशिश कई बार की लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।

आतंकियों का जत्था बार-बार सरहद पार कर भारत में दाखिल होने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। लेकिन भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी के आगे आतंकियों के मंसूबे अब तक नाकाम रहे हैं।

लेकिन चिंता की बात ये है कि आतंकी अब सीमा पार से ही भारत को दहलाने की साज़िश रच रहे हैं। आतंक के आका भारतीय नौजवानों को भटका कर उन्हें गुमराह कर अपने ही देश के ख़िलाफ़ खड़ा करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना ऐसे भटके हुए नौजवानों को आतंकवादी की श्रेणी में नहीं रख रही है।

ज़ाहिर है ऐसे में भारतीय सेना के सामने दोहरी चुनौती होगी, एक तो आतंकियों को सीमा पार से घुसपैठ करने से रोकना और दूसरा अपने ही देश के भटके नौजवानों को एक बार फिर सही राह पर लाना।

Latest India News