A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार देर रात हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "तंगधार कस्बे में नियंत्रण रेखा

कश्मीर में 3 आतंकवादी...- India TV Hindi कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार देर रात हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "तंगधार कस्बे में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई गोलीबारी में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।"

उन्होंने आगे कहा, "हथियारबंद आतंकवादियों का एक समूह सेना के ब्रिगेड मुख्यालयों में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना ने उनकी कोशिशें नाकाम कर दी।"

अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में दो मकान ध्वस्त हो गए। ब्रिगेड मुख्यालयों में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम कर दिए जाने के बाद वे इन मकानों में छिपकर सेना पर हमला कर रहे थे।"

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादी रविवार को एलओसी पर घुसपैठ के बाद यहां पहुंचे थे।

Latest India News