श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-मुजफ्फराबाद राजमार्ग पर स्थित झेलम घाटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के पास काफिले पर आतंवादियों ने गोलीबारी की।
ये भी पढ़े
सेना का काफिले बारमूला शहर से श्रीनगर शहर के लिए जा रहा था।
आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध स्वरूप हमला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मोदी 9.2 किलोमीटर लंबी नैशारी-चेनानी सुरंग का उद्धघाटन करेंगे, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के जरिए जम्मू क्षेत्र के ऊधमपुर और रामबन जिले को जोड़ती है।
Latest India News