A
Hindi News भारत राष्ट्रीय श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से बोला हमला, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 घायल

श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से बोला हमला, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 घायल

राजौरी में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया।

Grenade Attack, Grenade Attack Srinagar, Grenade Attack Jammu Kashmir, Grenade Attack Kashmir- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 लोग घायल हो गए।

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका।’ उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

इससे पहले राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी (जम्मू) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि पुष्ट सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने गुरुवार की सुबह थानामंडी क्षेत्र के दाना गांव में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सूबेदार राम सिंह के नेतृत्व वाली टीम पर पास के घने जंगलों में छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं।

अधिकारी ने बताया कि JCO ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और सूबेदार राम सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सिंह को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि सिंह (46) उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सालना गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। PRO ने कहा कि सूबेदार सिंह के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

वहीं, कुलगाम जिले में आतंकियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक JKAP के नेता को आतंकियों ने उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी। गंभीर रूप से घायल लोन को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है। इससे 2 दिन पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही भारतीय जनता पार्टी के नेता जावेद अहमद डार और 9 अगस्त को अनंतनाग में बीजेपी के एक सरपंच के घर में घुसकर पत्नी समेत उनकी हत्या कर दी थी।

Latest India News