A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संदिग्ध आतंकियों की मदद करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

संदिग्ध आतंकियों की मदद करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

राज्य के आतंकवाद रोधी स्क्वाड (ATS) ने आतंकी समूह अनसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के संदिग्ध आतंकियों को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में पुणे से बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

Arrest- India TV Hindi Arrest

मुंबई/ पुणे: राज्य के आतंकवाद रोधी स्क्वाड (ATS) ने आतंकी समूह अनसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के संदिग्ध आतंकियों को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में पुणे से बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। अनसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) बांग्लादेश का चरमपंथी इस्लामी संगठन है। अधिकारी ने बताया कि खुद भारत में अवैध रूप से रह रहे गिरफ्तार आरोपियों ने एबीटी के सदस्यों को शरण दी। 

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी स्क्वाड( एटीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ तीनों बांग्लादेशी नागरिक किसी यात्रा दस्तावेज के बगैर पिछले पांच साल से यहां वानावाडी और आकुर्डी इलाके में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि एबीटी बांग्लादेश में अल- कायदा से प्रेरित इस्लामिक चरमपंथी समूह है। उन्होंने बताया, ‘‘ तीनों आरोपियों की उम्र25 से31 साल के बीच है औरवे बांग्लादेश के खुलना या शरियतपुर के रहने वाले हैं। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पुणे प्रवास के दौरान उन्होंने एबीटी के सदस्यों को शरण और अन्य मदद मुहैया करायी थी। 

Latest India News