नई दिल्ली: पुणे के कोरेगाव में हिंसा की साजिश रचने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें जैकब राणा की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है जबकि सुधीर ढवले को मुंबई और एडवोकेट सुरेंद्र गडलिंग को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुणे पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर साझा ऑपरेशन में जैकब राणा को दिल्ली से पकडा है। जैकब राणा मुनिरका के डीडीए फ्लैट में छिपा था।
दिल्ली में शोमा सेन के घर सर्च शुरू है और कागजात खंगाले जा रहे है। 31 दिसंबर 2017 को पुणे में एलगार परिषद का आयोजन किया गया था। इस परिषद के दुसरे दिन कोरेगाव भीमा में हिंसा हुई थी। इस परिषद में नेताओं पर भड़काऊं भाषण देने का आरोप भी लगा है। आरोप दलित नेता विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद ने भी इस परिषद में भड़काऊं भाषण देने पर दर्ज हुआ है।
जैकब को बुधवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास से आपराधिक सामग्री भी बरामद की गई है। उन्हें 8 जून को पुणे के लोकल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
जैकब के अलावा मुंबई और नागपुर से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक ऐडवोकेट सुरेंद्र गाडगिल और सुधीर धावले हैं। तीनों के ऊपर विवादित पर्चे बांटने और हेट स्पीच देने का आरोप है। उधर, जेकब ने खुद को फंसाए जाने का दावा किया है।
Latest India News