A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ईरान से जोधपुर लाए गए 277 यात्री कोरोना नेगेटिव, 14 दिन तक रहेंगे आइसोलेशन वार्ड में

ईरान से जोधपुर लाए गए 277 यात्री कोरोना नेगेटिव, 14 दिन तक रहेंगे आइसोलेशन वार्ड में

कोरोनावायरस से प्रभावित ईरान से यहां लाए गए कुल 277 भारतीय कोरोनावायरस नेगेटिव हैं। ये लोग बुधवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

<p>Jodhpur: Medics examine evacuees from Iran upon their...- India TV Hindi Jodhpur: Medics examine evacuees from Iran upon their arrival at an airport in the wake of coronavirus pandemic

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से प्रभावित ईरान से यहां लाए गए कुल 277 भारतीय कोरोनावायरस नेगेटिव हैं। ये लोग बुधवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। इन 277 भारतीयों में, 273 श्रद्धालु हैं और 4 गैर-श्रद्धालु हैं, जिनमें पांच बच्चे और एक शिशु शामिल हैं।

अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि ये लोग बुधवार तड़के जोधपुर पहुंचे। यात्रियों में 149 महिला व 128 पुरुष शामिल हैं। सभी को जोधपुर सैन्य स्टेशन के आर्मी वेलनेस फेसेलिटी ले जाया गया है।

राजस्थान रक्षा के पीआरओ कर्नल सोंबित घोष ने कहा, "पहले एयरपोर्ट पर इनकी प्राथमिक स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद इन्हें जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में स्थित आर्मी वेलनेस फेसेलिटी में ले जाया गया। सेना, राजस्थान राजकीय मेडिकल अधिकारियों और सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर काम कर रही है। जोधपुर ने इन लोंगो के ठहरने और मेडिकल और प्रशासनिक अरेंजमेंट के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं। प्रतिष्ठान के पास समर्पित डॉक्टरों की टीम है, जो लगातार उनके यहां रहने के दौरान स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच करेगी।"

Latest India News

Related Video