नयी दिल्ली: एयर इंडिया की तकरीबन दो दर्जन उड़ानें आज यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत विभिन्न स्थानों पर उड़ानों में देरी हुई। बताया जाता है कि चेक इन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आने की वजह से विमानों का परिचालन बाधित हुआ। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 23 उड़ानों का डिपार्चर समय प्रभावित हुआ और सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से 15 से 30 मिनट के बीच देरी हुई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सॉफ्टवेयर से संबंधित गड़बड़ी की वजह से परिचालन अपराह्न एक बजे से ढाई बजे तक प्रभावित हुआ। इस दौरान चेक इन और अन्य सेवाएं मैनुअली प्रदान की गईं।’’ एयर इंडिया का सॉफ्टवेयर समाधान एसआईटीए प्रदान करती है। यह एक वैश्विक एयरलाइन आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है। यह चेक इन, बोर्डिंग और सामान ट्रैकिंग प्रौद्योगिकी मुहैया कराती है।
खबर अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Latest India News