नई दिल्ली: कश्मीर के गंदेरबाल जिले में कंगन के ऊपरी हिस्से में बिजली गिरने से करीब 220 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। हालांकि, हादसे में किसी शख्स की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि ‘पोश्करवांगट इलाके में अंबपथरी-होक्सरवाखलवन चारागाह में बिजली गिरी, जिसकी वजह से भेड़-बकरियों समेत करीब 220 जानवरों की मौत हो गई।’
अधिकारियों ने बताया कि ‘ये सभी एक ही झुंड का हिस्सा थे। हालांकि, इस घटना में किसी इंसान की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।’ हादसे में मरने वाले सभी जानवर राजौली के रहने वाले मोहम्मद यासिन बकरवाल गुलाम मोहम्मद खान, नाजिर अहमद बकरवाल, अब्दुल माजिद, गुलशन हसन, गुलाम मोहम्मद और मोहम्मद शरीफ कसाना के थे।
Latest India News