जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को एक बड़ी साजिश नाकाम करने में बड़ी सफलता मिली है। सांबा सेक्टर में गलक के नज़दीक एक गश्ती दल ने जमीन की भीतर एक काले पॉलिथीन में बंद हथियारों और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसमें दो एके 47 राइफलों के साथ बड़ी संख्या में गोला बारूद मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 ग्रेनेडियर्स/168 इन्फेंट्री ब्रिगेड और 9 सीआईएसयू की टीमें सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। तभी ग्राम थेह और दाबी के निकट सुरक्षा बलों को हथियारों की जानकारी मिली। खुदाई करने पर जमीन के नीचे से एक काला पॉलिथीन मिला। पैकेट खोलने पर इसमें से 2 ऐके 47 राइफलें मिलीं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गालिया और विस्फोटक मिले।
सेना ने शनिवार को बताया कि उसने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त कर एक बड़े आतंकी हमले की आशंका को नाकाम कर दिया।रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार तड़के बिल्लावर खंड में सेना और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में दो ए.के राइफल, एक हथ गोला, चार मैगज़ीन , 256 गोलियां और स्नाइपर बंदूक की 59 गोलियां जब्त की हैं।
उन्होंने कहा कि सैन्य खुफिया विभाग से सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया। इस बरामदगी से जम्मू क्षेत्र में बड़े आतंकी हमले की योजना को नाकाम कर दिया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हथियार और गोलाबारूद को पालीथीन बैग में लपेटा गया था और एक गांव के सुनसान इलाके में रखा गया था ताकि इनका बाद में इस्तेमाल किया जा सके।
Latest India News