नई दिल्ली: 1993 में मुंबई में हुए सीरियल धमाकों का ये वो राज़दार है जिसने दाऊद और उसकी डी-कंपनी की एक-एक साजिश को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया था। जिसने न सिर्फ दाऊद और टाइगर मेमन की साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि उसने पाकिस्तान और उसकी आईएसआई का कच्चा-चिट्ठा भी खोलकर रख दिया। कई लोग तो ये भी कहते हैं कि अगर दाऊद का ये राज़दार न होता, तो 257 मुंबईकरों के गुनहगारों का चेहरा दुनिया के सामने नहीं आ पाता। वही राज़दार इंडिया टीवी पर आपके सामने मुंबई ब्लास्ट की साजिश का एक-एक राज खोल रहा है। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच
इस राज़दार का नाम है बादशाह खान जिसने इंडिया टीवी को मार्च 2013 में यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिया था जिसमें उसने न सिर्फ पाकिस्तान की पोल खोली बल्कि ये भी बताया कि कैसे आईएसआई के कैंप में मुंबई से गए लड़कों का माइंडवाश किया गया। इतना ही नहीं ब्लास्ट के इस सबसे बड़े राज़दार ने ये भी बताया कि पहले इस साजिश को 1993 के अप्रैल में अंजाम देना था लेकिन ऐन वक्त में ऐसा कुछ हुआ कि डी-कंपनी और याकूब मेमन ने वारदात को 12 मार्च को ही अंजाम देने का फैसला कर लिया।
बता दें कि 12 मार्च 1993 को आतंकियों ने मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। उस दिन आतंकियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में श्रृंखलाबद्ध 12 विस्फोट किए थे। आतंकियों ने पहली बार देश में सिलसिलेवार धमाके किए थे। मुख्य रूप से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, सेंटूर होटल, झावेरी बाजार, एअर इंडिया बिल्डिंग, कत्था बाजार में धमाके किए गए थे। इन विस्फोटों के पीछे आतंकियों का उद्देश्य बड़ी संख्या में जान-माल को नुकसान पहुंचाना था।
Latest India News