mumbai-blasts
नवंबर 2006: संजय दत्त को पिस्तौल और AK-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था। लेकिन उन्हे कई अन्य संगीन मामलों में बरी किया गया।
नवंबर 1, 2011: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई जो दस महीने चली।
अगस्त 2012: सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा।
21 मार्च 2013: सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए संजय दत्त को 5 साल जेल की सजा सुनाई।
May 2014: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने याकूब मेमन की दया याचिका खारिज की।
April 9, 2015: सुप्रीम कोर्ट ने याकूब मेमन की पुन: विचार याचिका खारिज की।
July 21, 2015: सुप्रीम कोर्ट ने याकूब क्यूरेटिव याचिका खारिज की।
July 29, 2015: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर रोक लगाने से किया इनकार।
July 29, 2015: याकूब मेमन ने फिर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दया की अपील।
10.45 PM: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने याकूब मेमन की दया याचिका खारिज की।
03.20 AM: पहली बार रात 3:20 बजे लगी कोर्ट, डेढ़ घंटे सुनवाई।
04.50 AM: याकूब की याचिका खारिज।
06.30 AM: फांसी पर लटका 1993 ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मेमन।
Latest India News