A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल, सामने आए एक दिन में सबसे ज्यादा 1925 नए मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल, सामने आए एक दिन में सबसे ज्यादा 1925 नए मामले

उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और 1925 नए मरीज सामने आए जो इस वर्ष एक दिन में आया सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके अलावा, महामारी से पीड़ित सात अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

1925 new COVID cases in Uttarakhand, highest this year- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और 1925 नए मरीज सामने आए।

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और 1925 नए मरीज सामने आए जो इस वर्ष एक दिन में आया सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके अलावा, महामारी से पीड़ित सात अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अुनसार, ताजा मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,12,071 हो गई हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,780 हो गया है। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 मरीजों का आंकडा 2,078 था जो 19 सितंबर को दर्ज किया गया था। प्रदेश में सर्वाधिक 775 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, उधम सिंह नगर में 172, टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21 , पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 13—13, रूद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,353 है जबकि 98,897 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

बता दें कि तमाम पाबंदियों के बावजूद कई राज्यों में हालत बेहद भयावह हो गए हैं। देश में एक दिन में सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए। इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है। मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक नये मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नये मामले आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,500 मामले सामने आए। 

देश में कुल 12,64,698 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 63,689 का इजाफा हुआ है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 68.5 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं। अकेले महाराष्ट्र में 44.78 फीसदी मामले हैं। सोलह राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,22,53,697 है, जिनमें से 97,168 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News