नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 903 हो गई जिसमें एक दिन में सामने आए 183 नये मामले और दो लोगों की मौत शामिल है। यह जानकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दी। कुल मामलों में से 584 मामले मार्च में निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। महानगर में बृहस्पतिवार की रात तक घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 12 और संक्रमित लोगों की संख्या 720 थी। अधिकारियों ने बताया कि दो और लोगों की मौत के साथ दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। उन्होंने कहा कि कुल मामलों में से 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 155 मुकदमे दर्ज किए गए और 3,545 लोगों को हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा-188 (सरकारी अधिकारी के आदेश की अवेहलना) के तहत 155 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 (पुलिस अधिकारी के निर्देश की अवहेलना) के तहत 3,545 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा-66 के तहत 381 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक इस अवधि में आवाजाही के लिए 595 पास जारी किए गए।
पुलिस ने बताया कि 24 मार्च से 10 अप्रैल शाम पांच बजे तक दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा-65 का उल्लंघन करने के आरोप में 70,421 लोगों को हिरासत में लिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सामाजिक मेल मिलाप से दूरी को जरूरी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की।
Latest India News