A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमरनाथ यात्रा के लिये जम्मू से 3,967 तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिये जम्मू से 3,967 तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था रवाना

अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था मंगलवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा के लिये रवाना हो गया। 15वें जत्थे में 3,967 लोग शामिल हैं। 

Amarnath Yatri- India TV Hindi Image Source : PTI Amarnath Yatri

जम्मू: अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था मंगलवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा के लिये रवाना हो गया। 15वें जत्थे में 3,967 लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि 46 दिन चलने वाली यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी जो 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरेगी। मंगलवार दिन के आखिर तक अमरनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब दो लाख तक पहुंचने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक 1,94,488 तीर्थयात्रियों ने मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग के दर्शन किये जबकि हजारों तीर्थयात्री रास्ते में हैं। मंगलवार तड़के भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 165 वाहनों में 3,967 तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए और वे दिन के आखिर तक पहलगाम एवं बालटाल आधार शिविर पहुंचेंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि 455 महिलाओं, 35 बच्चों और 121 साधु-संतों सहित 2,352 तीर्थयात्री पहलगाम के लिये रवाना हुए जबकि 485 महिलाओं और 18 बच्चों समेत 1,615 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। यात्रा 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सम्पन्न होगी। 

Latest India News