शिलोंग: मेघालय के एक दूर दराज गांव में सोमवार को ज़हरीला फ़ल खाने से 14 मज़दूरों की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि असम से 144 किमी दूर सायपुंग गाँव गए सड़क मजदूरों ने कोई जंगली फ़ल खा लिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस महा-निदेशक जी.एच.पी राजू ने आईएएनएस को बताया कि सोमवार को इन 14 मजदूरों के शव मिले। शक़ है कि इन्होंने रविवार की रात को किसी जंगली फल की चटनी बना कर खाई थी।
उन्होंने इस घटना के पीछे किसी साजिश की संभावना से इंकार किया।
शवों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी ज़हरीले फल की बात की पुष्टि की है।
Latest India News