A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओड़िशा में सामने आए Coronavirus के 14 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 391 हुई

ओड़िशा में सामने आए Coronavirus के 14 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 391 हुई

ओड़िशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है।

14 fresh COVID-19 cases in Odisha, total count rises to 391- India TV Hindi Image Source : PTI 14 fresh COVID-19 cases in Odisha, total count rises to 391

भुवनेश्वर: ओड़िशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है। 

विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के जिन 12 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी हाल ही में गुजरात के सूरत से वापस लौटे हैं और उन्हें पृथक—वास में रखा गया है। केंद्रपाड़ा जिले में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से ही आया था। 

अधिकारी ने बताया कि 14 नये मामलों में से 13 मामले सूरत से आये हैं। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ में पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से ताजा मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों के साथ ही गंजम जिले में नये संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 137 हो गयी है जो राज्य में सबसे अधिक है। सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 14 एवं नौ है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 320 सक्रिय मामले हैं। वायरस की चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे ठीक होकर 68 लोग अपने घर लौट चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि ओड़िशा में रविवार को 3,698 नमूनों की जांच की गयी।

Latest India News