A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्‍ली आ रही सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरेे, 6 लोगों की मौत, रेस्‍क्‍यू टीम पर पथराव

दिल्‍ली आ रही सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतरेे, 6 लोगों की मौत, रेस्‍क्‍यू टीम पर पथराव

बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली आ रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई।

Train Accident- India TV Hindi Train Accident

बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्‍ली आ रही 12487 सीमांचल एक्‍सप्रेस के 11 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई। इस आंकड़े में और भी वृद्धि हो सकती है। हादसा सुबह 4 बजे हुआ। इस वक्‍त अधिकतर यात्री सो रहे थे। जिसके चलते हड़बड़ी में लोग डिब्‍बों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। रेल अधिकारी और पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। एसडीआरएफ के कमांडेंट ने विजय सिन्‍हा ने बताया कि मारे गए 6 की पहचान कर ली गई है। मृतकों में से 3 पश्चिम बंगाल से और 3 बिहार के खगरिया से हैं।  इससे पहले आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव प्रत्‍यय अमृत ने संवाददाताओं को 7 लोगों की मौत की सूचना दी थी।  

रेलवे द्वारा बताया गया कि हादसे की जगह के निकट एक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक टूटा हुआ मिला है। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। ट्रेन के जो डब्बे नही पलटे उसमे यात्री को बिठाया जा रहा है। आगे हाजीपुर ले जाया जाएगा फिर दूसरी ट्रेन से भेजने की व्यवस्था होगी। कई यात्री कुम्भ की यात्रा पर थे।

रेलवे ने दुर्घटना में घायल और मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। प्रत्‍येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और सामान्‍य चोट से पीडि़त लोगों को 50000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 

दिल्‍ली आ रही सीमांचल एक्‍सप्रेस के 9 डिब्‍बे पटरी से उतरेे, देखिए हादसे की तस्‍वीरें

पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा बी3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे वाली ट्रेन कुल 23 डिब्बों को लेकर जा रही थी। रेलवे ने कहा कि ट्रेन हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस’ तेज गति से चल रही थी। सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर राहत ट्रेन रवाना की गई है। 

Image Source : ANIseemanchal 

रेल मंत्रालय के अनुसार मौके पर राहत एवं बचाव का काम शुर कर दिया गया है। रेलवे ने तीन हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। घायल यात्रियों की सूचना पटना -06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 सोनपुर 06158221645 हाजीपुर 06224272230 बरौनी 06279232222 स्‍टेशनों से प्राप्‍त कर सकते हैं। 

Image Source : ANISeemanchal 

एडीजी पीआर रेलवे स्मिता वत्‍स के अनुसार राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायल यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह 3.58 बजे जब ट्रेन हाजीपुर के निकट सहदयी बुजुर्ग से गुजर रही थी, तभी एक तेज धमाके के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई। 

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मरने वाले के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की इश्वर से प्रार्थना की है। कुमार के निर्देश पर वैशाली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस-प्रशासन रेलवे के साथ राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रहा है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है।हेल्‍प लाइन नंबर 

पटना -06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 

सोनपुर 06158221645 
हाजीपुर 06224272230 
बरौनी 0627923222

पूर्णिया का हेल्पलाइन नवम्बर 06454 232558 7541806365

Latest India News