A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में डेंगू के 12 मामले, एसडीएमसी ने परामर्श जारी किया

दिल्ली में डेंगू के 12 मामले, एसडीएमसी ने परामर्श जारी किया

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के आयुक्त पी के गोयल ने दिल्ली में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए परामर्श जारी किया...

<p>dengue</p>- India TV Hindi dengue

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 12 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से दो मामले अप्रैल के पहले हफ्ते में सामने आए हैं। यह दिल्ली में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के जल्दी फैलने का संकेत है। नगर निकाय की ओर से आज जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सात अप्रैल तक रिपोर्ट हुए मामलों में, जनवरी में छह, फरवरी में तीन और मार्च में एक मामला सामने आया है।

मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के मामले आमतौर पर मध्य जुलाई से नवंबर के अंत तक रिपोर्ट होते हैं, लेकिन यह समय अवधि मध्य दिसंबर तक बढ़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, मलेरिया और चिकुनगुनिया के तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी का कोई भी मामला 13 जनवरी तक रिपोर्ट नहीं हुआ था।

इस बीच, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के आयुक्त पी के गोयल ने दिल्ली में मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए परामर्श जारी किया। उन्होंने अपने इलाकों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए शिक्षा संस्थानों और दफ्तरों के प्रमुखों से सहयोग का आग्रह किया।

एसडीएमसी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की विभिन्न एजेंसियों ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मच्छरों का प्रजनन रिपोर्ट किया है और इसपर गहरी चिंता जाहिर की है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, दिल्ली में पिछले साल डेंगू से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी। 

Latest India News