मुरैना: 11 का दूल्हा, 25 की दुल्हन। मध्य प्रदेश के मुरैना में बुधवार को इस शादी की पूरी तैयारी थी, लेकिन आखिरी समय में जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसे रुकवा दिया।
सबलगढ़ तहसील के एसडीएम अजय कटेसिरिया ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि पिपरघान निवासी रेशमा जाटव (25) का विवाह सौरभ जाटव (11) से कराया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी की रस्में रुकवा दीं। मामले की जांच की जा रही है ।
उधर, दूल्हे सौरभ के पिता रघुनाथ जाटव का कहना है कि उसे अपनी साख बचाने की खातिर यह शादी करनी पड़ रही थी, क्योंकि यह रिश्ता उन्होंने अपने बड़े भाई के बेटे किशोर (20) से तय किया था लेकिन ऐन वक्त पर उसने शादी से इंकार कर दिया।
उन्होने कहा कि समाज के दबाव और मजबूरी में बेमेल उन्होंने अपने 11 वर्षीय बेटे से शादी करानी चाही।
Latest India News