A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लड़की को घूरने पर साथ पढ़नेवाले स्टूडेंट्स ने 10वीं के छात्र की हत्या की

लड़की को घूरने पर साथ पढ़नेवाले स्टूडेंट्स ने 10वीं के छात्र की हत्या की

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कल 10वीं कक्षा के एक छात्र का शव पाया गया। शव पर गंभीर चोट के निशान थे।

Crime- India TV Hindi Crime

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कल 10वीं कक्षा के एक छात्र का शव पाया गया। शव पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने आज मृतक महेश करांडे (16) के दो सहपाठियों को पकड़ा जो घटना के बाद से नदारद थे और उनपर हत्या का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रांरभिक जांच के मुताबिक दोनों ने करांडे के कक्षा में एक लड़की को घूरने पर आपत्ति जतायी थी और उसपर हंसिये से वार किया। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक नाबालिग है और दूसरा 20 साल का है। दोनों ने कथित रूप से 10वीं कक्षा के प्रैक्टिकल टेस्ट से पहले पिराले गांव के समता उच्च विद्यालय की कंप्यूटर कक्षा के पास करांडे पर हमला किया। अधिकारी के कहा कि करांडे को स्कूल के अधिकारी अस्पताल ले गए जहां उसे लाए जाने के साथ ही मृत घोषित कर दिया गया। 

नातेपुते पुलिस थाने के प्रभारी राजकुमार भुजबल ने कहा कि दोनों छात्र घटना के दिन से लापता थे और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी नहीं आए जिससे उनपर संदेह हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को आज सुबह गांव से पकड़ा गया, उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।’’ मामले की जांच की जा रही है। 

Latest India News