ये हैं आतंकवादी यासीन भटकल के 10 चौंकाने वाले तथ्य
नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आतंकवादी यासीन भटकल फोन पर लगातार अपनी पत्नी ज़ाहिदा से संपर्क में था। फोन पर यासीन भटकल अपनी पत्नी को भरोसा देते सुना
भटकल जब अपने गृह राज्य को दहलाने की कोशिश की तो उसके प्रयास चारो खाने चित हो गए। 17 अप्रेल 2010 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच बम लगाए गए थे जिसमें से केवल दो ही फटे, बाकी फुस हो गए।