ये हैं आतंकवादी यासीन भटकल के 10 चौंकाने वाले तथ्य
नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आतंकवादी यासीन भटकल फोन पर लगातार अपनी पत्नी ज़ाहिदा से संपर्क में था। फोन पर यासीन भटकल अपनी पत्नी को भरोसा देते सुना
भटकल अलकायदा प्रमुख रहे आतंकी ओसामा बिन लादेन से प्रभावित है। भटकल युवाओं को जेहाद के नाम पर भड़काते हुए उन्हें आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार करता था और उन्हें लादेन के जीवन से प्रेरणा लेने को कहता था।