नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आतंकवादी यासीन भटकल फोन पर लगातार अपनी पत्नी ज़ाहिदा से संपर्क में था। फोन पर यासीन भटकल अपनी पत्नी को भरोसा देते सुना गया कि वो जल्द ही सीरिया के ISIS दोस्तों की मदद से जेल से बाहर आ जाएगा।
यासीन के ISIS कनेक्शन का तब खुलासा हुआ जब उसकी पत्नी से हुई उसकी बातचीत में भटकल और उसकी पत्नी ज़ाहिदा के फोन इंटरसेप्ट किए थे। इसी इंटसेप्ट से उन्हें भटकल और ISIS की प्लानिंग का पता चला।
इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हैदराबाद के चेरापल्ली जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें आतंकवादी यासीन भटकल के बारे में कुछ चौंकाने वाले तथ्य –
Latest India News