A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 10 लोगों की मौत

आसमानी बिजली गिरने से बिहार में 10 लोगों की मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात (आसमान से गिरने वाली बिजली) से 10 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया और बेगूसराय जिले में मौतें हुई हैं।

10 people died due to thunderclap in Bihar- India TV Hindi 10 people died due to thunderclap in Bihar (Representative Image)

पटना: बिहार में मौसम ने करवट बदल ली। यहां कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने पर गर्मी से तो रहात मिली, लेकिन मौसम का यू करवट बदलना बिहार के लोगों की जान का दुश्मन भी बन गया। राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात (आसमान से गिरने वाली बिजली) से 10 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया और बेगूसराय जिले में मौतें हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया और बेगूसराय में 3-3, जमुई में 2, गया और शिवहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले 12 जून को भी राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के दौरान दीवार गिरने और वज्रपात की घटनाओं में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी।

Latest India News