A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू कश्‍मीर: पाक की गोलीबारी में घायल 10 दिन के नवजात की मौत, पुंछ के अस्‍पताल में तोड़ा दम

जम्‍मू कश्‍मीर: पाक की गोलीबारी में घायल 10 दिन के नवजात की मौत, पुंछ के अस्‍पताल में तोड़ा दम

पाकिस्तानी सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात शिशु ने पुंछ जिले के एक अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया।

Infant Died - India TV Hindi Infant Died 

जम्मू। पाकिस्तानी सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात शिशु ने पुंछ जिले के एक अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

रविवार देर रात शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से की गई गोलाबारी में यह नवजात शिशु, उसकी मां फातिमा जान (35) और एक अन्य नागरिक मुहम्मद आरिफ (40) घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नवजात की सोमवार तड़के मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य दो घायलों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। 

हालांकि उनकी हालत “स्थिर” बताई जा रही है। पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर, सौजियां एवं मेंढार सेक्टर में रविवार शाम पांच से रात 10 बजे के बीच अग्रिम चौकियों एवं गावों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार के गोले दागे और गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

हालांकि अब तक जिले के किसी भी हिस्से से पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की कोई नयी खबर सामने नहीं आई है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन पाकिस्तान की तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। 

Latest India News

Related Video