A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के 10 कर्मियों सहित 127 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के 10 कर्मियों सहित 127 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 127 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 6,549 हो गए।  

CRPF Personnel, COVID Cases In J&K- India TV Hindi Image Source : PTI 10 CRPF Personnel Among 127 Fresh COVID Cases In J&K, Tally Rises To 6,549

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में गुरुवार (25 जून) को कोविड-19 के 127 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 6,549 हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में सामने आये 127 नये मामलों में संक्रमित पाये गए सीआरपीएफ के 10 कर्मी भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के नये मामलों में से 14 मामले जम्मू क्षेत्र से जबकि 113 घाटी से हैं। जम्मू कश्मीर में ऐसे मरीजों की संख्या 2,492 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। कुल 3,967 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को सामने आये नये मामलों में 20 वे लोग शामिल हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश लौटे थे। इन मामलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 कर्मियों के मामले भी शामिल हैं जो संक्रमित पाये गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई है जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 91 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो मौतें कश्मीर घाटी में हुई जबकि एक अन्य मरीज की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई।

Latest India News