नई दिल्ली. शादी-विवाह कार्यक्रम भारत देश के हर व्यक्ति के लिए कितने खास होते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। लोग अपनी शादी को लेकर तमाम तरह की प्लानिंग करते हैं। शादियां आलीशान हों इसका खास ख्याल रखा जाता है और इस दौरान रुपया-पैसा खर्च करने को लेकर भी कोई कंजूसी नहीं की जाती लेकिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल बाल दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती सुषमा ने अपनी शादी के खर्च में कटौती करके समाज के गरीब वर्गों के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की राशि दान दी। न्यूज एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। गौरतलब है कि सुषमा की शादी अगले महीने होनी है।
उन्होंने शादी से संबंधित खर्च में कटौती करने का संकल्प लिया था ताकि उनके दादा-दादी और माता-पिता उनके इस पहल के लिए 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दे सकें। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हैदराबाद की संस्था ‘हृदय- क्योर ए लिट्ल हार्ट फाउंडेशन’ को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
Latest India News