A
Hindi News भारत गुड न्यूज़ UGC NET 2019: आज से नेट परीक्षा के लिए आवेदन, ये रही जानकारी

UGC NET 2019: आज से नेट परीक्षा के लिए आवेदन, ये रही जानकारी

आवेदन करने की अंतिम तिथी 30 मार्च है, 30 मार्च तक रात 11.50 बजे तक आवेदन के लिए विकल्प खुला रहेगा

UGC NET 2019- India TV Hindi UGC NET 2019

UGC NET Exam 2019 के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आज यानि शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहा है। इसके लिए आवेदन National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर किया जा सकता है, आवेदन करने की अंतिम तिथी 30 मार्च है, 30 मार्च तक रात 11.50 बजे तक आवेदन के लिए विकल्प खुला रहेगा। इसके बाद UGC 7-14 अप्रैल के दौरान सबी आवेदनों की जांच करेगा।

आवेदनों की जांच के बाद एडमिट कार्ड 15 मई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा जबकि परीक्षा का आयोजन 20-21 और  फिर 24 से लेकर 28 जून के दौरान किया जाएगा। 3 घंटे की परीक्षा में विषय के आधार पर सुबह और शाम को ली जाएगी। परीक्षा के परिणा की घोषणा जुलाई मध्य तक होने की संभावना है।

Latest India News