भुवनेश्वर। देश के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान फनि के कहर की खबरों के बीच एक सुखद खबर भी आई है, तूफान के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बच्ची का जन्म हुआ है और बच्ची के माता पिता ने उसका नाम तूफान के नाम पर यानि 'फनि' रख दिया है। बच्ची का जन्म सुबह 11.03 बजे हुआ है और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। बच्ची की माता रेलवे की कर्मचारी हैं और मंचेश्वर में स्थित कोच रिपेयर वर्कशॉप में हेल्पर का काम करती हैं।
इस बीच चक्रवाती तूफान फनि (Cyclone Fani) की वजह से ओडिशा में भारी तबाही हुई है, तूफान की वजह से 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी है, ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब तूफान बंगाल की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि तूफान धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है, लेकिन अभी भी हवाओं का जोर इतना ज्यादा है कि तबाही का डर बना हुआ है।
Latest India News