A
Hindi News भारत बिज़नेस नेपाल भूकंप: एयर इंडिया ने काठमांडू का किराया 14000 से घटाकर 4700 रुपये किया

नेपाल भूकंप: एयर इंडिया ने काठमांडू का किराया 14000 से घटाकर 4700 रुपये किया

कोलकाता: एयर इंडिया ने दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से काठमांडू का एक तरफ का किराया 14,000 रुपये से घटाकर 4,700 रुपये कर दिया है जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति के माध्यम

नेपाल भूकंप: एयर...- India TV Hindi नेपाल भूकंप: एयर इंडिया ने काठमांडू का किराया 4700 रुपये किया

कोलकाता: एयर इंडिया ने दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से काठमांडू का एक तरफ का किराया 14,000 रुपये से घटाकर 4,700 रुपये कर दिया है जिसमें सभी कर शामिल हैं। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।

नेपाल में कल आये भूकंप के बाद वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए एयर इंडिया ने यह फैसला किया है।

इसके अलावा एयर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता से काठमांडू की यात्रा के लिए दो मई तक रद्दीकरण शुल्क में छूट की घोषणा की है।

Latest India News