बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए स्वामी रामदेव से जानिए बेस्ट फॉर्मूला, 1 माह में बढ़ जाएगी कई इंच हाइट
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी लंबाई बढाने के लिए कई उपाय करते रहते हैं लेकिन उन्हें निराशा ही मिलती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे योगासन। जिससे आप नैचुरल तरीके से अपनी लंबाई बढ़ा सकते हैं।
लंबाई आपकी पर्सनालिटी का रोल अदा करती है। अच्छी हाइट होने से आत्म विश्वास बढ़ता है और अगर आपकी हाइट अच्छी होगी तो आपका व्यक्तित्व अधिक निखर कर बाहर आएगा। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार एवरेज इंडिया के लोगों का लंबाई दुनिया के लोगों की हाइट के मुकाबले काफी कम है। भारत में पुरुषों की औसतम लंबाई 5 फिट 5 इंच है। अमेरिका के लोगों की की औसतन लंबाई 5 फीट 9 इंच, ऑस्ट्रेलिया के लोगों की 5 फीट 11 इंच है।
यूं तो हर इंसान अपनी ग्रोथ और जींस के हिसाब से लंबाई पाता है। लोग हाइट बढ़ाने के लिए न जाने कितने तरीके के उपाय अपनाता है। कई बार दवाओं का भी सहारा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये आपके शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में आप चाहे तो योग की मदद ले सकते हैं।
तेजी से बढ़ना चाहते हैं लंबाई तो बस ऐसे करें अश्वगंधा का सेवन, जानिए अन्य घरेलू नुस्खे
स्वामी रामदेव के अनुसार हाइट बढ़ाने का सबसे बढ़ा कारण थायराइड और पैरा थायराइड ग्रंथिया है। इसके साथ ही शरीर में कैल्शियम, फास्फोरस और प्रोटीन पूरा मिलना चाहिए। जो आपकी लंबाई बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप दवाओं के बजाय योग और प्राणायाम की मदद से 1 माह में ही कई इंच अपनी डाइट बढ़ा सकते हैं।
लंबाई बढ़ाने के लिए योगासन
चक्रासन
- बच्चों की हाइट बढाए
- स्ट्रेस दूर करे
- डिप्रेशन में फायदेमंद
- ब्रेन और लंग्स में ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचाए
शीर्षासन
- बच्चों का दिमाग तेज करे
- आंखों के लिए फायदेमंद
- बच्चों की हाइट बढ़ाए
- शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक ढंग से करे
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें लौकी का सेवन, जानिए अन्य आयुर्वेदिक उपाय
सर्वांगासन
- बच्चों का हाइट बढ़ाए
- ब्रेन की एनर्जी बढ़ाए
- याद की चीजें नहीं भूलेंग
- आई क्यू लेवल बढ़ाए
- एकाग्रता बढ़ाए
हलासन
- थायराइड-पैरा थायराइड को बढ़ाए
- दोनों भुजाओं को करे मजबूत
- पेट कम करने में मददगार
- लंबाई बढ़ाए में करे मदद
- वजन कम करे
कब्ज, एसिडिटी की समस्या को छूमंतर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, स्वामी रामदेव से जानिए इंस्टेंट इलाज
ताड़ासन
- हाइट बढ़ाने में कारगर
- शरीर को लचीला बनाए
- पीठ, बांहो को करे मजबूत
- थकान, तनाव को करे कम
- स्पाइन को रखे मजबूत
सूर्य नमस्कार
- वजन बढ़ाने में कारगर
- हाइट बढ़ाने में करे मदद
- शरीर को डिटॉक्स करे
- एनर्जी लेवल बढ़ाए
- पाचन तंत्र को रखें बेहतर
दंड बैठक
- वजन को करे कंट्रोल
- मसल्स को बनाए मजबूत
- मोटापा कम करने में करे मदद
- चर्बी से निजात दिलाकर बॉडी शेप में लाए
- शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
- सीना और भुजाओं को बनाए मजबूत
वृक्षासन
- हाइट बढ़ाने में कारगर
- रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
- शरीर को लचीला बनाए
- पैरों की मांसपेशियों को बनाए मजबूत
- सीने को चौड़ा और मजबूत बनाए
मंडूकासन
- हाइजेशन को सही करता है
- पैनक्रियाज लिवर को रखे मजबूत
- किडनी रखे स्वस्थ
- वजन घटान में मददगार
- डायबिटीज को करे कंट्रोल
- हाइट बढ़ाने में करे मदद
मयूरासन
- किडनी को स्वस्थ रखता है
- डायबिटीज को करे कंट्रोल
- मानसिक और शारिरिक संतुलन बनाए
- कंधों को बनाए मजबूत
- शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ता है
- पाचन शक्ति को मजबूत बनाए
- लिवर-किडनी को स्वस्थ रखता है
वक्रासन
- कमर के लिए फायदेमंद
- पेट की कई समस्याओं से निजात दिलाए
- पेंक्रियाज में लाभकारी
- शुगर लेवल को करे कंट्रोल
- हाइट बढ़ाने में करे मदद
पथरी से समस्या से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, असहनीय दर्द से भी मिलेगी राहत
योगमुद्रासन
- फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाए
- शरीर को लचीला बनाए
- रीढ़ की हड्डी को मजबूत करे
- पीठ, बाहों को बनाए मजबूत
मकरासन
- हाइट बढ़ाने में करे मदद
- वजन कम करने में मददगार
- कमर दर्द से दिलाए राहत
- जोड़ों के दर्द में लाभकारी
- एसिडिटी से दिलाए राहत
मर्कटासन
- इस आसन के 3 तरह का होता है।
- पीठ दर्द में लाभकारी
- गैस और कब्ज से राहत
- सर्वाइकल , पेट दर्द से राहत
- गुर्दे, अग्नाशय में लाभकारी
भुजंगासन
- शरीर की थकावट दूर करे
- रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
- कमर दर्द से निजात
- गर्दन की मांसपेशियों में करे खिंचाव
- फेफड़ों, कंधों, सीने के स्ट्रेस को करे कम
बच्चों के पेट में कीड़े का सफाया करेंगे ये घरेलू नुस्खे, दर्द से भी मिलेगी राहत
पवनमुक्तासन
- किडनी को रखे स्वस्थ
- पेट की चर्बी में लाभकारी
- डायबिटीज में राहत दिलाए
- एसिडिटी को करे खत्म
- लंबाई बढ़ाने में मदद करे
उत्तानपादासन
- मोटापा कम करे
- शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
- पेट और पैर की मसल्स को करे मजबूत
- फेफड़ों को बनाए मजबूत
- किडनी को रखे हेल्दी
बढ़े हुए यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाने का तरीका है आधा चम्मच बेकिंग सोडा, बस ऐसे करें इस्तेमाल
नौकासन
- मोटापा कम करने में कारगर
- कमर की मसल्स को लचीला बनाए
- किडनी को रखे हेल्दी
- शरीर का करे खिंचाव
- सिरदर्द से दिलाए निजात
- जोड़ों के दर्द को करे कम
लंबाई बढ़ाने के लिए प्राणायाम
- भस्त्रिका
- कपालभाति
- अनुलोम-विलोम
- भ्रामरी
- उद्गीथ
- शीतली
- शीतकारी
- उज्जायी